विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई संपन्न………………………………………………………………

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
………………………………………………………………….

मुजफ्फरनगर दिनांक 13 जून 2024 जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई, जिसमें उद्यमियों एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों की समस्याओं/बिंदुओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। विद्युत ट्रिपिंग की वजह से आ रही समस्या को औद्योगिक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्युत विभाग को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए।उक्त के अतिरिक्त जॉली रोड पर ओवरब्रिज, आदि की अन्य समस्याएं भी रखी गई।ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा अग्निशमन विभाग को भूमि पुनर्ग्रहित होने पर फायर स्टेशन बनवाने हेतु बजट की माँग करने के निर्देश दिये गये। चीफ़ इंजीनियर विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सुजरू में बनाया जाएगा 132 KVA का बिजलीघर। इसके अतिरिक्त ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा उद्यमियों से ग्राउंड वाटर रिचार्ज हेतु आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिये गये। उसके साथ ही जिन उद्यमियों द्वारा तालाब गोद लिये गये हैं उन तालाबों में वाटर रिचार्ज हेतु कार्य किए जायें। पोस्ट ऑफिस बैंक प्रबंधक जनपद मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा उद्यमियों को पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा चलायी जा रही इन्शुरन्स
योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन, सहित उद्यमी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *