प्रेस नोट-

‼️ थाना रामराज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हजार रूपये का शातिर ईनामी/वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाइकिल बरामद ‼️

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/ईनामी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रामराज श्री दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.06.2024 को थाना रामराज पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर ईनामी/वांछित अभियुक्त को टिकौला नहर पटरी के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया गया हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.06.2024 को थाना रामराज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम टिकोला नहर पटरी पर चेंकिग कर रही थी तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया । मोटर साईकिल सवार बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई तथा मोटरसाईकिल को मौके पर ही छोड़कर उक्त बदमाश झाड- झुण्डो में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश भाग गया। थाना रामराज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त 25000-/ रूपये का ईमामी/वांछित अभियुक्त है जिसके कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटर साईकिल बरामद की गयी। थाना रामराज पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
1. सुमित रैदास पुत्र राजकरन उर्फ राजू निवासी ग्राम जाटान खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली।

बरामदगीः-
✅ 01 स्पलेण्डर मोटरसाईकि न0 यूपी 15 सीडब्लू 9061।
✅ 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित पुत्र राजकरन उर्फ राजू का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0- 424/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  2. मु0अ0सं0- 422/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  3. मु0अ0सं0- 272/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  4. मु0अ0सं0- 320/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  5. मु0अ0सं0- 344/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  6. मु0अ0सं0- 350/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  7. मु0अ0सं0- 347/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  8. मु0अ0सं0- 322/2018 IPC 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  9. मु0अ0सं0- 316/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना नूरल मुम्बई, महाराष्ट्र।
  10. मु0अ0सं0- 214/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना एनआरआई मुम्बई, महाराष्ट्र।
  11. मु0अ0सं0- 270/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना एनआरआई मुम्बई, महाराष्ट्र।
  12. मु0अ0सं0- 272/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना एनआरआई मुम्बई, महाराष्ट्र।
  13. मु0अ0सं0- 166/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना एनआरआई मुम्बई, महाराष्ट्र।
  14. मु0अ0सं0- 163/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना एनआरआई मुम्बई, महाराष्ट्र।
  15. मु0अ0सं0- 129/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना एनआरआई मुम्बई, महाराष्ट्र।
  16. मु0अ0सं0- 168/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना सीबीडी मुम्बई, महाराष्ट्र।
  17. मु0अ0सं0- 196/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना रबाले एम.आई.डी.सी मुम्बई, महाराष्ट्र।
  18. मु0अ0सं0- 195/2018 धारा- 392,34 भादवि थाना रबाले एम.आई.डी.सी मुम्बई, महाराष्ट्र।
  19. मु0अ0सं0-103/2024, धारा 392,411 भादवी थाना कोतवाली जिला आज़मगढ़।
  20. मु0अ0सं0-790/2023, धारा 392,411 भादवि थाना जीयनपुर, जिला आज़मगढ़।
  21. मु0अ0सं0-122/2024 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जिला आज़मगढ़।
  22. मु0अ0सं0- 1052/18 धारा 379/411 भादवि थाना खलीलाबाद, सन्तकबीरनगर।
  23. मु0अ0सं0-86/24 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर, गोरखपुर।
  24. मु0अ0सं0-95/24 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर, गोरखपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. निरीक्षक श्री सुभाष अत्री ( प्रभारी एस0ओ0जी0 ) मय टीम।
  2. उ0नि0 दीपक चौधरी थानाध्यक्ष थाना रामराज, मुजफ्फरनगर
  3. उ0नि0 श्री मोहित चौधरी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  4. उ0नि0 श्री अमन सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
  5. है0का0 विकास सिरोही एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  6. है0का0 अमरदीप सिंह एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  7. है0का0 जोगेन्द्र कसाना एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  8. है0का0 पिंटू एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  9. है0का0 कपिल तेवतिया एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  10. है0का0 तरुण एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  11. है0का0 राजीव भारद्वाज एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  12. है0का0 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  13. है0का0 गुरनाम एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  14. है0 है0का0 अंमित तेवतिया एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  15. का0 सुहैल एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  16. है0का0 226 नवीन कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
  17. का0 2351 सुल्तान सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरगनर।
  18. का0 सचिन एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  19. का0 प्रशान्त सिरोही एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।
  20. का0 ललित पायल एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर ।

नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 103/24 धारा 392,411 भादवि में 25,000 रूपये का ईनामी तथा थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 122/24 धारा 392 भादवि व थाना जीयनपुर आजमगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0- 790/2023 धारा 392,411 भादवि में वांछित अभियुक्त है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *