ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में विश्व धरोहर दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री विनोद संगल जी, उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग जी, कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार जी, डॉ अशोक जी, डायरेक्टर श्री एम . के गुप्ता जी, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर जी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी एवं कोर्डिनेटर श्री आशीष त्यागी जी (सीनियर विंग) उपस्थित रहे। विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन को “स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व, उनके अस्तित्व के सम्भावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने देश के धरोहरों का चित्रण किया तथा हेड मिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने बच्चों को अपने देश के विभिन्न धरोहरों के विषय में अवगत कराया कि धरोहर स्थलों को 3 श्रेणियों में शामिल किया जाता है । सांस्कृतिक धरोहर स्थल ऐसे स्थल जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक अथवा कलात्मक दृष्टि से महत्त्व रखते हैं प्राकृतिक धरोहर स्थल ऐसे स्थल जो पर्यावरण व पारिस्थितिकी के कोण से महत्वपूर्ण हैं, तथा मिश्रित धरोहर स्थल- ऐसे स्थल जो दोनों पर्यावरण व पौराणिकता की

दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं अंत में हेड मिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बच्चों के चित्रण कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
