नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,111 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई।
गुजरात में छह, उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसबीच केरल ने दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं।

