शहीद भगतसिंह एकता मंच द्वारा जल सेवा का शुभारंभ

जनपद मुजफ्फरनगर में आज वर्षो से शहीद भगतसिंह एकता मंच द्वारा रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जल सेवा का आयोजन किया जाता हे जिसका आज शुभारंभ रेलवे स्टेशन पर किया गया यह जल सेवा आज से शुरू होकर अगस्त के महीने तक चलेगी कहा जाता है को पानी पिलाना पुण्य का काम होता हे जिसका जीता जागता उदारहण यह शहीद भगतसिंह एकता मंच हे इसमें दर्जनों सेवादार सुबह से शाम तक रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के मुशाफिरो को निशुल्क जल पिलाते हे गर्मियों में रेलवे स्टेशनों पर जल की दिक्कत हो जाती हे जिसको दूर करने के लिए इस तरह के सामाजिक संगठन सामने आते है
