सेवा में,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, जनपद मुजफ्फरनगर।

विषय :- दि ब्राह्मण ट्रस्ट (रजि०) एवं एम०एम० इन्टर कालेज के साकेत स्थित (ब्राह्मण स्कूल का फार्म), क्रीडा स्थल पर अवाछनीय तत्त्वों द्वारा अवैध कब्जा व सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने के सम्बन्ध में। श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि दिनांक 30.04.2024 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कालेज के फार्म में उत्तर दिशा से अन्दर घुसकर दक्षिण छोर पर ट्रेक्टर व जे०बी०सी० द्वारा भराव कर समतल करके निशान लगाकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई वहां पर जे०बी०सी० द्वारा जितने भी हरे पेड थे कई पेड सागोन के थे करीब दो लाख की की कीमत के पेड उखाड कर ले गये जिससे दि ब्राह्मण ट्रस्ट (रजि०) व कालेज को भारी नुकसान हुआ है। दूरभाष द्वारा वहां पर रहने वाले ब्राह्मण समाज के लोगो ने अवगत कराया कि यहां पर ब्राह्मण कालेज के फार्म पर प्लाटिंग हो रही है हमने उनसे कहा नही तो यह तो पूरे ब्राह्मण समाज की सम्पत्ति है इस पर यह कार्य नही हो सकता दिनांक 01.05.2024 को प्रार्थी व समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों ने व हां जाकर देखा तो यह बात सत्य थी उत्तर दिशा की ओर से फार्म का रास्ता खुला है जिस पर वहां पर हर समय जुआरी शराबियो का जमवाडा व अपराधी तत्व दिन भर आते जाते है। प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की गई। पर कोई असर नही हो रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि दि बाह्मण ट्रस्ट (रजि०) की उत्तर दिशा की ओर से गेट लगवाने में सहयोग करने व उक्त सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही व सम्बन्धित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश निर्गत करने की कृपा करे ताकि भविष्य में ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश ना करे ऐसे में समाज पूरा एकजुट है कोई भी अगर ऐसी कृत्य करेगा तो ब्राह्मण समाज उसका मुंह तोड़ जवाब देगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

आज जिलाधिकारी महोदय से मिलने वालो में मुख्य रूप से श्री सुभाष चन्द गौतम (जिलाध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ) एवं आजीवन सदस्य, अनिल शर्मा आजीवन ट्रस्टी, अमित शर्मा आजीवन ट्रस्टी, देवेश कौशिक सभासद नगर पालिका परिषद एवं आजीवन ट्रस्टी, डा० शैलेन्द्र गौतम आजीवन सदस्य, पंकज शर्मा (इलेक्ट्रोनिक) आजीवन सदस्य, अखिल वत्स (जिला युवा अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ) एवं आजीवन सदस्य, पं० प्रहलाद कौशिक, प्रमोद शर्मा आजीवन सदस्य सतीश कौशिक मीडिया प्रभारी, राजेश्वर शर्मा आजीवन सदस्य, सीटू शर्मा सलेमपुर आजीवन सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *