
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में है। शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लद्दाख में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री नीचे चला गया है वहीं मैदानी इलाकों में अलवर 2.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। दिल्ली में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कुछ हिस्सों में दिन में भी कोहरा छाया रहा। विभाग का अनुमान है कि आने वाले पांच दिनों में भी तापमान औसत से नीचे ही नौ से लेकर 19 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।

