
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने की आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टियां*मुजफ्फरनगर 9 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसारडीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में शीत कालीन सत्र में कड़ाके की ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समरत आंगनबाडी केन्द्रों पर दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी, 2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। आंगनबाडी केन्द्र बन्द होने की दशा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एंव सहायिका द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर निर्धारित समयावधि (प्रातः 10:00 बजे से अपरान्हः 02:00 बजे तक) में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों तथा लाभार्थीपरक योजनाओं का सम्पादन किया जायेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये

