सूत्रों के हवाले से पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने एक जनवरी, 2024 से निक्कर, पारदर्शी वस्त्र, फटी हुई जींस जैसे अनुचित कपड़ों में आने वाले श्रद्धालुओं को होत्साहित करने का फैसला किया है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने वस्त्रों को लेकर कोई सूची निर्धारित नहीं की है। सभी श्रद्धालुओं से पवित्रता बनाए रखते हुए शालीन वेशभूषा में आने का आग्रह करने का प्रस्ताव रखा गयं।।

