
शैक्षणिक सत्र २०२३-२०२४ के लिए जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल का अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उच्च-स्तरीय प्रतिभा के साथ संचालित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल जी व प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी जी ने मुख्य अतिथि श्रीमान संजीव सुमन जी (एस.एस.पी मुज़फ्फरनगर) का स्वागत किया। इस समारोह के अंतिम चरण तक पहुँचने के लिए छात्र संघ के छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यवहारिक परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ा।अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को देता है। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने जवाबदेही का चोला ओढ़कर अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रतिज्ञा ग्रहण की।निर्वाचित नेताओं के प्रोफाइल दर्शकों के सामने पढ़े गए। इसके पश्चात उन्हें माननीय मुख्य अतिथि श्रीमान संजीव सुमन जी (एस.एस.पी मुज़फ्फरनगर) के द्वारा बैज व सैश पहनाकर सम्मानित किया। छात्र परिषद ने स्कूल के आदर्श वाक्य जियो, सीखो और नेतृत्व को उच्च सम्मान में रखने की शपथ ली। श्रीमान संजीव सुमन जी ने उन्हें बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी तथा अपने निर्धारित नैतिक मूल्यों को कायम रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है और संघर्ष प्रत्येक मनुष्य को ऊँचाई हासिल करने में मदद करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी जी ने श्रीमान संजीव सुमन जी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के साक्षी बनने पर धन्यवाद दिया साथ ही छात्रों के उत्साह एवं परिश्रम की भी सराहना की और बधाई दी। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

