मुज़फ्फरनगर।भूमाफियाओं के खिलाफ़ अटठाईस साल से धरनारत मास्टर विजय सिंह ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से मुलाकात कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया और कहा कि सीताराम शर्मा ने जेल मुज़फ्फरनगर में बडा़ सुधार और बदलाव किया है इसके लिए सीताराम शर्मा और पूरी टीम बधाई की पात्र है!! मास्टर विजय सिंह ने कहा कि कुछ नया और बैखौफ अंदाज में काम करने वाले अधिकारी बहुत कम होते हैं सीताराम शर्मा भी इन्हीं में से एक हैं, ऐसे अधिकारियों का मनोबल और उत्साह बढाना चाहिए जो घिसे पिटे सिस्टम को सुधार कर एक नये भारत का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं!!

