
आज दिनांक 29/09/2023 को डी ए वी महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर में”स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना दिखाया । महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट राष्ट्र बनाने सन्देश दिया था। इस दौरान महाविद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चला कर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने सभी छात्र/छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ चारू त्यागी ने सभी छात्र/ छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ रचना त्यागी एवं डॉ मुकेश चंद, डॉ आसिफ अली डॉ संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

