मुज़फ्फरनगर के सिपाही ने बरेली में की आत्महत्या, कई दिन से पंखे पर लटका था शव

बरेली- मुज़फ्फरनगर निवासी पुलिस के सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही बरेली में सुभाषनगर में किराए पर रह रहा था। अभी तक की जांच में आया कि पिछले कई दिन से अवकाश पर था। मकान मालिक को जब मकान से दुर्गंध आई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक सिपाही की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका।
मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली के गांव पिन्ना का रहने वाला सिपाही रवि तोमर कई दिन से छुट्‌टी पर था। जो जिम भी जाता था। रवि बरेली लाइन में तैनाती के चलते एक किमी दूर डॉ सुरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने बताया कि बरेली लाइन में तैनात सिपाही रवि कुमार (40 साल ) सुभाषनगर थाना क्षेत्र में नेकपुर गल्ला मंडी में किराए के मकान में रहता था। करीब तीन से चार दिन पहले सिपाही ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया।
सीओ द्वितीय राजकुमार मिश्र, इंस्पेक्टर सुभाषनगर अखिलेश प्रधान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा खुलवाया तो रवि का शव पंखे से लटका था और शरीर में कीड़े पड़ गए थे। पुलिस ने बताया कि रवि ने चादर से फंदा बनाया और पंखे पर लटक गया। सिपाही अर्धनग्न हालत में था। शव तीन से चार दिन पुराना होने के फूल चुका था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *