-प्रेस नोट-

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में हो रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को किया पुरस्कृत, छात्रों का उत्साहवर्धन कर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

अवगत कराना है कि दिनांक 02.09.2023 से 07.09.2023 तक मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं छात्र कल्याण समिति द्वारा वार्षिक कॉलेज खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 05.09.2023 को उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को महोदय द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य के डॉक्टर है। डॉक्टर को दूसरों के स्वास्थ के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए तथा खेलकूद और व्यायाम को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। महोदय द्वारा प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का आवाहन किया और कहा कि खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन कर जीत हासिल करें । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा एवं एकता बढ़ती है तथा खेलों से शरीर शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनता है । तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं साथ ही साइबर अपराधों से बचाव एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। इस दौरान मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के अध्यापकगण, प्रबन्धन स्टॉफ आदि उपस्थित रहे ।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *