प्रेस नोटसराहनीय कार्य, कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगरथाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रंगदारी वसूले सम्बंधित अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी ।

       *घटना क्रम-* दिनांक-19.08.2023 को श्री इस्लाम पुत्र रिडिका निवासी दाहखेडी थाना सिखेडा जनपद मु0नगर के द्वारा किसान यूनियन के नेता आबिद चौधरी पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम सूजडू थाना को0नगर मु0नगर व सियासत अखबार के पत्रकार आस मौहम्मद उर्फ आसू राणा पुत्र मुस्ताक निवासी 690/873 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मु0नगर द्वारा वादी से मुकदमे मे राहत दिलाने के नाम पर तीन लाख रूपये की मांग करना तथा वादी से 02 लाख रूपये लेने के बाद शेष बचे पैसो की मांग करना तथा न देने पर झूठे मुकदमे मे फंसाने व हत्या करवाने की धमकी देने तथा वादी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर मु0नगर पर दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-488/23 धारा 386/389/323/504/506 भादवि0 बनाम् आबिद चौधरी व आस मौहम्मद उर्फ आसू राणा पंजीकृत किया गया ।

गठित टीम का विवरण-अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी श्री महावीर सिंह चौहन के नेतृत्व में थाना को0नगर मु0नगर पर व0उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिरोही व उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र श्योराण ,है0का0 121 रोहताश कुमार, है0का0 590 अनिल कुमार व का0 1033 सचिन कुमार की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया ।

गिरफ्तारी का विवरण-थाना को0नगर,मु0नगर पर गठित की गयी व0उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिरोही व उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र श्योराण , है0का0 121 रोहताश कुमार, है0का0 590 अनिल कुमार व का0 1033 सचिन कुमार की एक संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक -20.08.23 को मुखबिर खास सूचना पर समय करीब प्रात: 06.30 बजे नबाब फर्नीचर के पास शाहबुद्दीनपुर रोड के पास से मु0अ0सं0-488/23 धारा 386/389/323/504/506 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण-1.आबिद चौधरी पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम सूजडू थाना को0नगर मु0नगर 2.आस मौहम्मद उर्फ आसू राणा पुत्र मुस्ताक निवासी 690/873 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभि0गणो को जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते-
1.आबिद चौधरी पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम सूजडू थाना को0नगर मु0नगर ।
2.आस मौहम्मद उर्फ आसू राणा पुत्र मुस्ताक निवासी 690/873 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मु0नगर ।

अभि0गणो के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –

  1. मु0अ0सं0-488/23 धारा 386/389/323/504/506 भादवि0 थाना को0नगर,मु0नगर ।
    बरामदगी का विवरण –
    1.एक स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेज जिस पर आगे press लिखा है ।
    2.एक मोबाईल फोन रंग हरा poco कम्पनी
    3.एक मोबाईल फोन फ्लिफ रंग काला नोकिया कम्पनी
    अभि0गणो के आपराधिक इतिहास का विवरण –
    1.आबिद चौधरी पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम सूजडू थाना को0नगर मु0नगर ।
    1.मु0अ0सं0-152/2019 धारा 147,148, 149,307,323,504,506 भादवि0 थाना को0नगर,मु0नगर ।
    2.मु0अ0सं0-500/2020 धारा 120-B, 195,203,389 भादवि0 थाना को0नगर,मु0नगर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

  1. व0उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिरोही ,थाना को0नगर,मु0नगर ।
  2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र श्योराण ,थाना को0नगर,मु0नगर ।
  3. है0का0 121 रोहताश कुमार,थाना को0नगर,मु0नगर ।
  4. है0का0 590 अनिल कुमार ,थाना को0नगर,मु0नगर ।
  5. का0 1033 सचिन कुमार,थाना को0नगर,मु0नगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *