नई मंडी स्थित किडजी स्कूल में हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया धूमधाम से मुजफ्फरनगर 18 अगस्त प्राप्त समाचार के अनुसार नई मंडी स्थित किडज़ी स्कूल में ‘हरियाली तीज’ का उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की मूर्ति पर तिलकाभिनंदन व माल्यार्पण कर किया गया ।विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती चारु भारद्वाज जी ने सभी को तीज की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि त्योहार हमारी सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हैं । तीज का त्योहार खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है । हम सभी को अपने त्योहारों के विषय में जाना चाहिए और खुशी के साथ त्योहार मनाकर जीवन को आनंदित करना चाहिए।हरियाली तीज के अवसर पर विद्यालय में माताओं को आमंत्रित किया गया व उनके सम्मान में अनेक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई । सभी ने खेलों में भाग लिया व झूला झूल कर हरियाली तीज का लुफ़्त उठाया।विजेता रहने वाली माताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गयाजिसमें समयनिष्ठा तथा तीज क्वीन का पुरस्कार श्रीमती मधु तोमर को दिया गया।

सभी ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया।
कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय को-ऑर्डिनेटर साक्षी बख्शी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि त्योहारों का हमारे जीवन में विशेष स्थान है। हम सभी को अपनी सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अपने रीति रिवाजों और परंपराओं के अनुसार त्योहार मनाने चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजन में सभी शिक्षकों की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *