
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट के साथ में रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के दिवंगत छात्र सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा की राजस्थान के कोटा में निर्ममता पूर्वक की गई हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग हेतु उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की।
दिवंगत छात्र के पिता सरदार हरजोत सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से राजस्थान पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा जानबूझकर साक्ष्यों को मिटाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने का आरोप लगाया।
सरदार परविंदर सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी से घटना की सीबीआई जांच किए जाने अथवा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जांच की जाने हेतु निवेदन किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल महोदय रागनी श्री कलराज मिश्रा जी को पत्र लिखने तथा मामले में अनावश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि वह पीड़ित परिवार के कचना अनुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आदरणीय बलदेव सिंह औलख साहब भी उपस्थित थे।
