
ब्रेकिंग न्यूज़मौसम अपडेटभारतमानसून आगे की ओर बढ़ता हुआकई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही हैमानसून महाराष्ट्र की ओरकई राज्य भीषण गर्मी से परेशानउत्तर भारत में पश्चिम विक्षोभ के कारण हल्की – फुल्की मेध गर्जना हो सकती हैउत्तर भारत के पहाड़ी राज्य में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही हैमैदानी इलाकों में भी कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की-फुल्की बौछारें देखने को मिलीमैदानी इलाकों में सुबह भी बादल देखने को मिलेंगे हल्की – फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती हैकई इलाकों में धूल भरी आंधी भी देखने को मिलेगीपंजाब , हरियाणा ,उत्तराखंड , पश्चिम उत्तर प्रदेश व दिल्लीइन इलाकों में आज 11 जून को सुबह या देर शाम में धूल भरी आंधी व कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है

