आज सुबह लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी हेलीकॉप्टर द्वारा 06 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त हुआ है ….इसमें1.राजवीर-पायलट2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ3.विनोद4.तृष्टि सिंह5.राजकुमार6.श्रद्धा7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष शामिल थे….

अब तक वहां के चार हादसे में 13 मौत हो चुकी है इस घटना में भी मौतें हुई है….आधिकारिक तौर पर (मृतकों) की संख्या अब तक नहीं बताई गई है…

श्री हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम जसविंदर एनक्लेव हरिद्वार के चौदहवें वार्षिक महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित विराट संत सम्मेलन में भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ0स्वामी प्रेमानंद जी महाराज सभा को संबोधित करते हुए। सभा अध्यक्ष सतपंच परमेश्वर उदासीन बड़ा अखाड़ा के मुखिया महंत श्री रामनौमीदास जी महाराज,हरिहर पीठाधीश्वर श्री महंत सुयग्यमुनि जी महाराज,मंच संचालक महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी महाराज,महंत कमलदास जी,महंत राघवेंद्रदास जी,कार्यक्रम आयोजक महामंडलेश्वर श्री स्वामी जगदीशदास जी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी,महंत स्वामी देवानंद सरस्वती जी,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी,हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक जी,पार्षद विदित शर्मा,पार्षद आकाश भाटी एवं षडदर्शन के संत महंत विशिष्ट रूप से उपस्थित हुए।देवभूमि उत्तराखंड अल्मोड़ा की यात्रा के अंतर्गत कैंची धाम बाबा नीम करोली जी महाराज,भगवान् गणनाथ महादेव,अंबिका देवी,कसार देवी,जागेश्वर महादेव जी के दर्शन कर मन बहुत आनंदित हुआ। इन दिव्य देवस्थानों में आदि जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज,विश्व विख्यात स्वामी विवेकानंद जी एवं बहुत से अन्य साधक सिद्ध महापुरूष पधारे थे। तालुका धाम के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी अतुलानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में ध्यान संत्सग का आनंद प्राप्त हुआ। यहां पर पूज्य स्वामी जी के गुरुदेव परम पूज्य सतगुरु स्वामी परम ज्ञानानंदपुरी जी महाराज का दिव्य समाधि मंदिर एवं आश्रम है। इस दिव्य यात्रा के संयोजक गुरु जी के प्रिय भक्त सीए अवधेश झा जी,सीए सोनम झा,दीदी डॉ0कुसुम सलूजा जी के मार्गदर्शन में हुआ।प्रस्तुतिकरण-पंडित ओमप्रकाश शास्त्री हरिद्वार

हरिद्वार स्थित विभिन्न आश्रमों के कार्यक्रमों में भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज विशिष्ट रूप से उपस्थित होकर ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी बागेश्वरानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्री महंत दीपकपुरी जी महाराज द्वारा नवनिर्मित हीरापुरी देवपुरी आश्रम बैरागी कैम्प कनखल में परमादर्श आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी जगदीशपुरी जी महाराज की पावन अध्यक्षता में सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर हरि भारती आश्रम के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी प्रेमानंद गिरि जी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी,महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी,सोनीपत सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी,श्री महंत ऋषिश्वरानन्द जी,आचार्य डॉ0स्वामी हरिहरानंद जी,आचार्य स्वामी रविदेव जी,बाबा हठयोगी जी महन्त दुर्गादास जी,महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी,महंत भूपेंद्र गिरि जी,जूना अखाड़ा के सभापति श्री महंत प्रेम गिरि जी,श्री महंत केदारपुरी जी,महंत धीरजपुरी जी,आचार्य सोSहम् पुरी जी,श्री महंत योगेंद्रानंद शास्त्री जी,स्वामी कृष्णानंद जी,स्वामी विश्वरूपानंद जी,स्वामी सदानंद जी विशिष्ट रूप से उपस्थित हुए। 25-4-2025प्रस्तुतिकरण-स्वामी महेन्द्रानन्द परमहंस हरिद्वार उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हुए

◆ 12वीं में 98.60% नंबर के साथ देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया ◆ 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान 99.20% नंबर के साथ टॉप किया

ॐ नमो: भगवते: वासुदेवाय: नमः। क्या आपने कभी वैकुंठ धाम देखा है? देखा नहीं होगा तो सुना तो अवश्य होगा। वैकुंठ थाम यानि जहां भगवान नारायण का निवास स्थान होता है उसी को वैकुंठ धाम कहते हैं।

तो मित्रों जो यह स्थान आपको वीडियो में दिख रहा है यह वैकुंठ थाम ही है यहां त्रिलोकी नारायण भगवान श्री कृष्ण ही विराजमान रहते हैं, आज भी भगवान श्रीकृष्ण…

ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी लक्ष्मणदास यति जी महाराज द्वारा स्थापित श्री अवधूत आश्रम शिवनगर रानीगली हरिद्वार के वार्षिक वैशाखी महोत्सव के समापन अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री प्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ0स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का स्वागत करते हुए आज के मुख्य अतिथि श्री सुरेश भट्ट जी राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार साथ में श्री रमेश भाटिया जी,महामंडलेश्वर स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश जी,स्वामी नरोत्तमानन्द जी,स्वामी तत्वानन्द जी,स्वामी राघवानन्द जी,प्रादेशिक सनातन धर्म सभा रोहतक के प्रधान श्री सोमनाथ हरजाई जी,केन्द्रीय सभा के प्रधान श्री अनिल मोंगा,सचिव श्री अरुण शर्मा जी,सचिव श्री मनोहर लाल नारंग,प्रचार मन्त्री श्री पूर्णचंद्र चुग,कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी,राकेश क्वातडा,राजेश अग्रवाल,हरबंस चुग,सोमनाथ गिरधर,प्रधान संजय मेहंदीरत्ता,प्रधान सुदर्शन जुनेजा,गुलशन जुनेजा,ओम् प्रकाश गुगनानी,कालू आनन्द, प्रमोद ढींगरा परिवार आदि सभी सभाओं के पदाधिकारी भक्त गण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।प्रस्तुतिकरण-स्वामी महेंद्रानंद परमहंस हरिद्वार उत्तराखंड।

शुकतीर्थ में कल परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ0स्वामी प्रेमानंद जी महाराज राष्ट्रीय मंत्री भारत साधु समाज ने श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। हनुमान जी महाराज की कृपा महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर आज आनंद वन समाधि आश्रम हरि की पैड़ी पर सिद्ध संत महामानव मृत्युंजय महाराज (स्वामी प्रेमानंद जी महाराज) की 35वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूज्य गुरुदेव की कृपा से संत सम्मेलन का आनन्द प्राप्त किया।प्रस्तुतिकरण-स्वामी महेंद्रानंद परमहंस हरिद्वार उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड श्री राम नवमी तिथि के पावन अवसर पर वेदांत आश्रम बहादुरगढ़ के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानन्द गिरि जी महाराज ने अपने उत्तराधिकारी का पट्टाभिषेक कर महन्त बनाया। इस अवसर पर भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने तिलक चादर विधि कर अपनी सम्मति प्रदान किया। साथ में अन्य महामंडलेश्वर संत महापुरुष उपस्थित थे।प्रस्तुतिकरण- पंडित दिनेश शर्मा

💐!!सेवा निवृत्ति समारोह!!💐हमारे श्री ज्वालामुखी संस्कृत महाविद्यालय देवढुङ्ग विनयखाल टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) के संस्थापक व प्राचार्य श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद गैरोला जी 31 मार्च को अपनी 35 वर्ष की सिद्ध, सफल व उत्कृष्ट सेवा से निवृत्त हुए!आदरणीय प्राचार्य जी हमारे क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित संस्कृत विद्वान हैं जिन्होंने सुदूरवर्ती हमारे क्षेत्र में संस्कृत शिक्षा हेतु एकमात्र महाविद्यालय की स्थापना कर क्षेत्रवासियों के ऊपर संस्कृत शिक्षा का वरदान देकर परोपकार का कार्य किया है,आपके द्वारा महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1991 से 2010 तक क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से भूमि भवन से लेकर मान्यता प्राप्त तक सभी पत्रावली, मानकों, गतिविधियों का कुशल प्रबंधन कर विद्यालय को निरन्तर 20 वर्षो तक जन सहयोग व स्वयं व्यक्तिगत खर्च पर भी निस्वार्थ रूप से सफल संचालित किया तथा आपके निरन्तर संघर्ष के परिणामस्वरूप सन 2010 में उत्तराखंड सरकार द्वारा महाविद्यालय अनुदानित भी हुआ आपके द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य असाधरण, अद्भुत एंव अकल्पनीय है यह पुण्यकार्य क्षेत्र ही नहीं अपितु प्रदेश के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है तथा समस्त संस्कृत ज

भारत साधु समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष परम विद्वान् ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी गुरुचरणदास जी महाराज द्वारा स्थापित एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी लक्ष्मणदास यति जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मलीन श्री स्वामी दयारामदास जी महाराज की पूण्य स्मृति में आयोजित श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन घरौंडा करनाल के 72वें वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करते हुए भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज,मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर सिंह कल्याण जी। परम पूज्य महामंडलेश्वर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए।कलानौर सभा के प्रधान श्री रमेश भाटिया,गोहाना सनातन धर्म सभा के प्रधान से संजय मेहंदीरता,सभा के पूर्व प्रधान श्री हरवंश चुग,सभा के वर्तमान प्रधान सुदर्शन जुनेजा एवं समस्त कार्यकारिणी को पूज्य महाराज जी ने आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।।इस अवसर पर दुख भंजन दरबार पानीपत से स्वामी आनंद प्रकाश जी,हरिद्वार से महंत स्वामी प्रेमानंद शास्त्री जी,हिमाचल से स्वामी सोSहम् मुनि जी,पंडित ओमप्रकाश शास्त्री,मंदिर के पुजारी गोविंद राम