तो मित्रों जो यह स्थान आपको वीडियो में दिख रहा है यह वैकुंठ थाम ही है यहां त्रिलोकी नारायण भगवान श्री कृष्ण ही विराजमान रहते हैं, आज भी भगवान श्रीकृष्ण यहां अपना परिचय देते हैं।

यह जो आप हिलते डुलते दो आदमी देख रहे हैं, यह कोई खेल नहीं, बल्कि स्वयं भगवान कृष्ण नर और नारायण के रूप मे अपना परिचय ( दिसटा) दे रहे है,। जिन पर भगवान श्रीकृष्ण परिचय दे रहे हैं ओ गंगा जल और दूध से नहा रहे हैं।
और इसके पाश्चात्य जो वीडियो में पालकी दिखाई गई है, उस पालकी में इतनी शक्ति है कि यह पालकी स्वयं इधर उधर लेकर जाती है, इस प्रकार की अनेक दैवीय शक्तियों से भरा और लोगों की आस्था और विश्वास का यह स्थान वैकुंठ धाम ही है।
जिन पर विराजमान होकर भगवान श्रीकृष्ण अपना परिचय देते हैं उस समय भगवान स्वयं कहते हैं कि मैं श्री कृष्ण हूं ,मैं देवकी और वासुदेव का लाडला हु ,मैं मथुरा में जन्मा हूं और मैं ही वासुदेव हूं। मैं ही सेम में विराजमान हूं और मैं ही
