
राष्टवादी ब्राह्मण महा संघ के मीडिया प्रभारी पंडित सतीश कौशिक जी ने प्रेस वार्ता में बताया की रामपुर तिराहा पर जाहरवीर गोगा जी की मांडी बहुत सालों से पुरानी व जीर्ण हालत में थीजिसका संघठन ने दुबारे से नए रूप से जीर्णोद्धार करके मुख्य गेट पर गोगाजी की प्रतीमा का अनावरण क्याप्रदेश नियुक्ती प्रभारी सुबोध शर्मा जी ने यह भी बताया की नवीनतम प्रतिमा का अनावरण ब्राह्मण शिरोमणि राकेश शर्मा जी के द्वारा किया गयापश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी ने भी बताया की इस धार्मिक कार्य को पूर्ण रूप से सफल करवाने में मुख्य रूप से पप्पू शर्मा जी ,विनोद शर्मा जी ,पंकज शर्मा जी ,पंडित आत्माराम जी का बहुत बहुत योगदान रहा ।व राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघआयोजको का तहे दिल से हार्दिक अभिन्नदन करता हैइस धार्मिक कार्यक्रम में संघटन के काफी सदस्य आये जिनमे मुख्य रूप से ,पंडित सुबोध शर्मा,पंडित सतीश कौशिक ,अमित शर्मा कुकड़ा से, पंडित प्रहलाद शर्मा ,पंडित शैलेन्द्र शर्मा , राकेश शर्मा , मनोज कपिल, व बहुत अधीक संख्या में रामपुर ग्रामीण वासियों का बहुत अधिक योगदान रहा

