जनपद मुज़फ्फरनगर की सबसे बड़ी पेपर मिल बिन्दल पेपर मिल में आग लगने से करीब 100 करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसानमुजफ्फरनगर जैसे महत्वपूर्ण जनपद में CFO की परमानेंट पोस्टिंग ना होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है, कल से FSO भी छुट्टी पर हैं! कल भी जनपद में 3 अग्निकांड हुए थे और आज बिंदल पेपर मिल में बहुत बड़ा अग्नि कांड हुआ है! ऐसे में दमकल विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं हैं!दमकल की टीम बिना किसी सक्षम अधिकारी के ही आग बुझाने में लगी हुई है!!मुजफ्फरनगर पेपर मिलो का गढ़ माना जाता है, ऐसे में यहां सीएफओ की परमानेंट पोस्टिंग अत्यंत आवश्यक है! पिछले सीएफओ रमाकांत तिवारी मुजफ्फरनगर में 5 साल रहे, अग्निकांड की घटनाएं हुई cfo साहब मौके पर रहकर अपनी टीम को दिशा निर्देश देते रहते थे!!मुजफ्फरनगर के आस-पास जनपदों से भी डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा दमकल विभाग की गाड़ीया मंगाई गई: डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी पहुंचे बिन्दल पेपर मिल फेक्ट्री मालिक राकेश बिन्दल व अमित बिन्दल से ली पूरे घटनाक्रम की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *