
जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में छात्र वहां फंसे हुए थे उनके लौटने को लेकर और वहां जो प्रयास किए गए थे उसकी तारीफ की। उसके साथ ही यूक्रेन के दर्द की चर्चा कर हर मुमकिन प्रयास का भरोसा भी दिया। इसके अलावा निजी तौर पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की को भरोसा दिया कि वो स्वयं भी अपने प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

