प्रेस नोटसराहनीय कार्य, कोतवाली नगर , जनपद मुजफ्फरनगरथाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कृषि उपकरण ड्रीप सिंचाई पाईप चोरी करके ले जाते हुए अभियुक्त की गरफ्तारी ।दिनांक-19.05.2023 को वादी श्री संजय कुमार पुत्र श्री मामचन्द निवासी ग्राम बडकली थाना को0नगर,मु0नगर ने मय हमराही श्री राहुल त्यागी पुत्र श्री राकेश त्यागी निवासी उपरोक्त के उपस्थित थाना आकर अभि0-रितिक उर्फ आलोक उर्फ कल्लू पुत्र सुन्दरलाल निवासी बाल्मीकि मौहल्ला चूना भट्टी बालाजी मन्दिर के पीछे थाना मीरापुर ,मु0नगर के द्वारा वादी के ड्रीप पाईप को चोरी करके जे जाने व मौके से पकडके जाने के सम्बंध में लिखित प्रार्थना पत्र के आधार अभि0-रितिक उर्फ आलोक उर्फ कल्लू के विरुद्ध थाना को0नगर,मु0नगर पर मु0अ0सं0-282/23 धारा-379/411 भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को नियामानुसार मय बरामद माल व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 रेहडा सहित पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

  1. रितिक उर्फ आलोक उर्फ कल्लू पुत्र सुन्दरलाल निवासी बाल्मीकि मौहल्ला चूना भट्टी बालाजी मन्दिर के पीछे थाना मीरापुर ,मु0नगर
    अभि0 के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –
    मु0अ0सं0-282023 धारा – 379/411भादवि0, थाना को0नगर मु0नगर
    बरामदगी का विवरण-
    600 मीटर ड्रीप सिंचाई पाईप
    एक अदद मो0सा0 रेहडा रजि0न0-एचआर 05 आर 31514
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
  2. उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र शर्मा
  3. का0 161 सुधीर सिंह
  4. का0 2444 सुभाष चन्द्र

विवेचक –
उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *