चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा
प्रथम वर्ग कक्षा 6 से 8:
प्रथम अलीशा कक्षा 6 A
द्वितीय कक्षा तानिया 6 A तथा
तृतीय स्थान वंशिका पर रही
ग्रुप बी में
प्रथम जोया 9 A
द्वितीय सलोनी वर्मा 9 A,
तृतीय स्थान पर आकाश 9 A रहे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने मोटे अनाज की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की हम मोटे अनाजों को प्रयोग में नहीं ला पा रहे हैं अतः इस प्रकार के अनाज हमारे लिए बहुत उपयोगी है
चित्रकला विभाग के प्रवक्ता तथा कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार सैनी ने कहा की हम अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स दिवस अपने विद्यालय में मना रहे हैं जिसका उद्देश्य छात्रों में मोटे अनाजों के प्रति जानकारी देना तथा उनकी उपयोगिता उनके पोषक तत्व हमारे लिए कितने आवश्यक है यह बताया प्रोग्राम कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार शर्मा,कला अध्यापक श्री संजीव कुमार, प्रतिभा रानी, सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा छात्रों में
मनीष चौहान , ओमकार पाण्डेय,शिवा सैनी ,सलोनी वर्मा ,आयुषी सलोनी, गौरी ,भूमि ,लक्ष्मी, मीनाक्षी, खुशी ,कनिष्का, शिवांशु, मोहम्मद रविश, योगेश कुमार, राजेंद्र, अमृत, साफिया ,इकरा परवीन, पायल, रईसुल हसन, वंशिका, फातमा, अनन्या, आदि छात्रों ने अपनी कलाओं का सुंदर प्रदर्शन किया।

