मज़फ्फरनगर दंगा 2013 — चर्चित गैंग रेप के मामले में दोनों आरोपी दोषी घोषित
सज़ा पर कुछ देर बाद होगा निर्नय
मुज़फ्फरनगर
विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ अंजनी कुमार सिंह ने मुज़फ्फरनगर दंगे 2013 के दौरान चर्चित गैंग रेप के मामले में आरोपी महेश वीर व सिकंदर को धारा 376द व376(2)ग 506 आईपीसी के तहत दोषी घोषित किया गया है सज़ा पर कोर्ट कुछ देर बाद फैसला सुनाए गा गत 2013 को मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान ग्राम लांक में एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया था

