कल दिनांक 17/7/2025 को विद्युत संबंधी मेगा कैंप चरथावल खंड कार्यालय में लगने जा रहा हे जिसमें उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का एक ही स्थान पर उच्च अधिकारियों की देख रेख में निस्तारण किया जाएगा जैसे अगर किसी उपभोक्ता का बिजली का बिल गलत आ रहा हे या किसी उपभोक्ता का विद्युत मीटर खराब हो गया हे उसे बदलना आदि आदि समस्याओं का इस कैंप में निस्तारण किया जाएगा संबंधित श्रेत्र उपभोक्ता इस मेगा कैंप का भरपूर लाभ उठा सकते हैं

अधिशासी अभियंता
विद्युत वितरण
खंड चरथावल
