▪️ थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री जब्त करते हुए अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले व विक्रय करने वाले 03 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

▪️ गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी थाना बुढाना के नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.07.25 को थाना बुढाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि सठेडी नहर पुलिया से विज्ञाना कट मेरठ करनाल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर मेरठ-करनाल हाइवे से 500 मी0 पहले पडने वाले खण्डहर में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जाता है। उक्त सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच
