मुजफ्फरनगर: असली वर्दी पहनकर छह साल कानून से खेलता रहा नकली सिपाही मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस में कार्यरत सिपाही दोस्त की ट्रेन में छूट गई असली वर्दी पहनकर चरथावल का 10वीं पास नौशाद त्यागी छह साल से लोगों की आंखों में धूल झोंकता रहा। खुद को एसओजी का सिपाही बताकर लोगों को ठगता रहा।महिलाओं को झांसे में लेकर उत्पीड़न किया।एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो मामला सही निकाला। आरोपी को न्याजूपुरा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सिपाही की वर्दी और अन्य सामान बरामद हुआ है।पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की उर्फ राहुल त्यागी को गिरफ्तार कर उसके बैग से पुलिस की वर्दी, सीटी डोरी, उप्र पुलिस का बैच, बैल्ट, नेम प्लेट व एक पुलिस कैप बरामद की।आरोपी का कहना है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह अपने परिचित सिपाही नौशाद के साथ संभल गया था। वहां से लौटने के दौरान सिपाही उसके बैग में अपनी वर्दी भूल गया था। काफी दिन तक वर्दी घर पर रखे रही। इसके बाद वर्दी पहनकर उसने अपराध करना शुरू किया।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने कुछ पुलिसकर्मियों से दोस्ती की थी। ठगी की रकम से उनको दावत देता था। ताकि पुलिसकर्मियों के साथ उठने-बैठने के कारण लोग उसे भी पुलिसकर्मी ही समझे। इसी की हनक दिखा उसने ठगी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *