मुजफ्फरनगर 20 अगस्त को धूमधाम से मनेगा संयुक्त पत्रकार महासभा का स्थापना दिवस, संगठन विस्तार को लेकर राष्ट्रीय कार्यालय में हुआ शक्ति प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में हुई अहम बैठक, कई पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंप संगठन को दी नई धार — सहारनपुर से मुजफ्फरनगर तक दिखी एकजुटता की मिसाल मुजफ्फरनगर
देशभर में पत्रकार हितों की बुलंद आवाज़ बन चुकी संयुक्त पत्रकार महासभा का वार्षिक स्थापना दिवस इस बार 20 अगस्त 2025 को भव्यता और ऐतिहासिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। रविवार को राष्ट्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर में संगठन के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की गई और संगठन विस्तार के तहत कई नये चेहरों को नेतृत्व में शामिल किया गया
बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला व मंडल स्तरीय प्रतिनिधियों तथा संगठन के अनुभवी पत्रकारों ने भाग लिया। चर्चा का केंद्र बिंदु आगामी स्थापना दिवस को एकता, सम्मान और पत्रकार सुरक्षा के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 20 अगस्त को आयोजित होने वाला आयोजन न सिर्फ पत्रकारों को एक मंच पर लाएगा, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा व संघर्षशीलता को भी देशभर में उजागर करेगा
संगठन विस्तार को मिला नया रूप
संगठन ने विस्तार के क्रम में कई प्रभावशाली नियुक्तियाँ की हैं
मोहम्मद असलम को सहारनपुर मंडल मीडिया प्रभारी सचिन सैनी को मुजफ्फरनगर जिला उपाध्यक्ष नसीम सैफी को मुजफ्फरनगर तहसील उपाध्यक्ष
मोहम्मद इस्तखार को संगठन का सक्रिय सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों को संगठन को ज़मीनी स्तर तक मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है
संगठन नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में और भी पत्रकार साथियों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि पत्रकारों की आवाज़ को हर मंच तक पहुंचाया जा सके
एकता का संदेश, संघर्ष की शपथ
बैठक के समापन पर सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि वे न सिर्फ 20 अगस्त के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाएंगे, बल्कि पत्रकारों की स्वतंत्रता, सुरक्षा और हक़ों के लिए एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करते रहेंगे संगठन के राष्ट्रीय संयोजकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह संगठन सिर्फ पद और पहचान का नहीं, बल्कि मिशन, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है
20 अगस्त को होने वाला यह आयोजन न सिर्फ एक उत्सव होगा, बल्कि एक संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन और पत्रकारों की सामाजिक एकता का प्रतीक भी बनेगा विशेष संवाददाता, संयुक्त पत्रकार महासभा

