जनपद मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने अंतर राज्य साइबर ठगो पर शिकंजा करते हुए तीन शातिर साइबर ठग किए अरेस्ट, अपने आप को पेटीएम कंपनी से बात कर भोले भाले दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे, पुलिस ने साइबर थकोगे कब्जे से 145000 की नगदी 30 आधार कार्ड में पैन कार्ड, 30 पेटीएम कार्ड, 8 मोबाइल, सहित एक कार बरामद की है, मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने प्रेस वार्ताकार किया खुलासा।।

