निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्र तीर्थ गंगा घाट पर श्रमदान किया


मुजफ्फरनगर- जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल के साथ आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आगामी गंगा दशहरा मेले के दृष्टिगत शुक्रतीर्थ गंगा घाट स्थल का निरीक्षण कर मेले में कि गई व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रस्ताविक जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्र तीर्थ स्थल के बने शमन दास आश्रम का भी निरीक्षण किया। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कि जाए । उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्र तीर्थ स्थल एवं गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले से पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए मेले स्थल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए, साफ सफाई सुनिश्चित करें, साथ ही मेले से पूर्व नाव एवं गोताखोरों की गंगा घाट पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । गंगा घाट पर बेरीकेटिंग की जाए। पीने की पानी, विद्युत आपूर्ति तथा शौचालय पार्किंग व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। महिलाओं को गंगा घाट पर स्नान घर बनाये जाए। मेले में पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्र तीर्थ गंगा घाट स्थल पर श्रमदान भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उप जिलाधिकारी जानसठ, ए एम ए जिला पंचायत योगेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
