उत्तरभारत में बारिश आज श्याम से बढ़ जाएगी तथा पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं से इनकार नही किया जा सकता बारिश की गति अगले 48 घण्टे में बहुत अधिक से अधिक हो जाएगी , उत्तराखंड और हिमाचल की उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात भी चार पांच फीट तक सम्भव है। बारिश के कारण मई का पहले हफ्ते गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। वहीं 4 मई के बाद बारिश की गतिविधियां कम होंगी।दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने से दिल्ली-NCR के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट भी है।

