
बकरा ईद को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक चौकी ईदगाह बाग जानकी दास में संपन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट साहब व संचालन समाजसेवी गौहर सिद्दकी द्वारा किया गयाबैठक में सी ओ सिटी,कोतवाल साहब,चौकी प्रभारी शामली बस स्टैंड और अन्य पुलिसकर्मी सहित क्षेत्र के मौजीज लोग मौजूद रहेप्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित सर्व समाज के लोगों से आगामी बकरा ईद को लेकर चर्चा की गई,बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एक स्वर में कहां की आगामी बकरा ईद त्योहार पर हमारा पूर्ण सहयोग प्रशासन को रहेगा,बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि यह मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है यहां पर एक दूसरे वर्ग के त्योहारों में सभी का आपसी सौहार्द के साथ सहयोग रहता हैइस दौरान अंसार आढ़ती,मो अनीस,भूरा कुरेशी,डॉ दानिश,नदीम सभासद,साजिद ऐड,इसरार अहमद,नसीम खान भारतीय किसान यूनियन,इमाम साहब,शिव कुमार सिंहल,डॉ शौकी,सभासद शौकत अंसारी,इमाम साहब सहित बाग जानकी दास के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

