“ऑपरेशन शील्ड” के तहत आज देश के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान ब्लैकआउट और सायरन बजाकर मॉक ड्रिल होगी । जम्मू जिला प्रशासन ने बताया कि रात 8 बजे से लेकर 8:15 तक ये मॉकड्रिल होगा। इस दौरान सभी लाइटें बंद रखनी होंगी। खिड़कियों पर परदे डालने होंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं। वहीं, अमृतसर में रात 8 बजे से लेकर 8:30 बजे तक मॉक ड्रिल की जाएगी। चंडीगढ़ में भी रात 8 बजे से 8 बजकर 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा। ये मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के अलावा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में भी होगी। इस दौरान तैयारियों को परखा जाएगा। राजस्थान में नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और मजिस्ट्रेट ने प्रदेशभर में ब्लैकआउट करने और मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं। नागरिक रक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य के सभी 41 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट किया जाएगा ।

