महावीर जन्मकल्याणक महापर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, अहिंसा और आत्मजागृति का दिया गया संदेश

मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में आज जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस वर्ष महावीर जन्मकल्याणक को “धैर्य, अहिंसा और आत्मजागृति के उत्सव” के रूप में मनाया गया।
शोभायात्रा में नगर के अनेक समाजसेवी संगठनों, श्रद्धालुजनों और गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा, झांकियों, धर्मध्वज और जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को दर्शाने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने जनमानस को विशेष रूप से आकर्षित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री कपिल देव ने अपने संबोधन में कहा कि “भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मा की मुक्ति और मानव कल्याण का दिव्य संदेश है। महावीर स्वामी के जीवन दर्शन — अहिंसा, सत्य, तप, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य — आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं और समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं।”
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि सभी लोग करुणा, संयम और शांति जैसे मूल्यों को अपनाते हुए आत्मिक शुद्धि की दिशा में अग्रसर हों और समाज में सद्भाव और नैतिकता को प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम का समापन ‘जय महावीर’ के घोष और महावीर स्वामी के संदेशों को दोहराने के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालु नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
