
भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ0स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य पंडित ओमप्रकाश शास्त्री हरिद्वार के नूतन गृह में पदार्पण हुआ। गुरु पूजन के पश्चात पूज्य महाराज जी का सहारनपुर स्थित श्री स्वामी तुरियानन्द आश्रम में आगमन हुआ। आश्रम के श्री महन्त गद्दीनशीन स्वामी विवेकानंद गिरि जी महाराज ने महामंडलेश्वर जी महाराज का भक्तों सहित हार्दिक स्वागत किया। महन्त जी के साथ पूज्य महाराज श्री ने स्वामी तुरियानन्द स्कूल का भी निरिक्षण किया। समाधि दर्शन एवं नित्य प्रार्थना में पाधार कर आनन्द प्राप्त किया। आश्रम के ट्रस्टी भक्तगण एवं प्रोफेसर डॉक्टर सुदर्शनदास जी,स्वामी महेंद्रानंद जी,आचार्य पंडित ओम् प्रकाश शास्त्री जी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।प्रस्तुतिकरण-पं०दिनेश शर्मा 19-3-2025

