
सहारनपुरउत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किए बाबा भुरादेव और सिद्धपीठ श्री माता शाकम्भरी देवी जी के भव्य दरबार के दर्शनशिवालिक पर्वत शिखरों पर विराजमान माता भगवती का यह पावन सिद्धपीठ स्थान ब्रह्म पुराण के 108 सिद्धपीठों में से एक है। संपूर्ण भारतवर्ष से करोड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं। साल में चार बार मेले लगते हैं जिसमें चैत्र नवरात्र और आश्विन नवरात्र मेला प्रमुख है। होली का फाल्गुन मेला और भादवे का झंडा मेला भी लगता है।

