
आज भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में मातृ पितृ -पूजन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती लक्ष्मी माहेश्वरी जी ने बच्चों को बताया कि यह माता-पिता के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का दिन है। सभी बच्चों को अपने माता-पिता की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। वैसे तो बच्चों को हमेशा ही अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए लेकिन यह दिन माता-पिता के सम्मान के लिए विशेष रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों के द्वारा भारत माता की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी और समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

