आज माता शाकुम्भरी जी के प्रकट दिवस जन्म जयंती के शुभ अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल वे युवा भाजपा नेता पंडित नितिन शर्मा ने अपनी विधानसभा मुज़फ्फरनगर के मौहल्ला गौशला नदी रोड स्थित सिद्धपीठ श्री शाकुम्भरी मंदिर मे पूजा अर्चना कर कन्या पूजन किया व “माता शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

।। जय माता दी।।
