शाहनवाज राना, कादिर राना,यूसुफ के अलग अलग मामलों मे ज़मानत की सुनवाई 24 तक स्थगितजब की शाह मोहम्मद के मामले मे आज सुनवाई हुईमुजफ्फरनगरआज जीएसटी मामले मे पूर्व सांसद कादिर राना व युसुफ की अग्रिम ज़मानत और कंपनी मामले मे पूर्व विधायक शाहनवाज राना की ज़मानत की सुनवाई आज नहीं हो सकीं और सुनवाई 24 दिसम्बर तक स्थगित होगई हेइस बीच जीएसटी मामले में शाह मोहम्मद की सुनवाई विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रखा हे इस से पूर्व शाह मोहम्मद की ज़मानत पर वरिष्ट अधिवक्ता कुंवर पाल Saini आदि ने बहस की इस मामले में कई सह अभियुक्तों की ज़मानत स्वीकर हो चुकी है एम रहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *