जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी एवं थाना प्रभारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26/27.04.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को नसीरपुर हाइवे कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 09 पिस्टल, 03रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस, 02 मैगजीन तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-

फरदीन पुत्र मरहूम शौकत अली, निवासी- ग्राम- रुहासा, थाना- दौराला, जनपद- मेरठ ।
दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय धनपाल शर्मा, निवासी- ग्राम- खट्टा प्रह्लाद पुर, थाना- चांदीनगर, जनपद- बागपत।
पूछताछ में अभियुक्त फरदीन द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद बागपत निवासी सोनू गुर्जर से 25 हजार रुपये में रिवॉल्वर या पिस्टल खरीदते थे तथा कपड़े बेचने की आड़ में जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में 30-40 हजार रुपये में बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते थे।
