प्रेस नोट-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास।

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्वस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 29.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो, बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तथा मय दंगा निरोधी उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल, प्रभारी निरीक्षक खालापार श्री महावीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन श्री आशुतोष कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान महोदय द्वारा स्थानीय लोगों/धर्मगुरुओं से वार्ता कर बताया गया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है अतः सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करने, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों की सहायता से भी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की गयी। फ्लैग मार्च के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *