-प्रेस नोट-

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 मतगणना को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.11.2024 को मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 मतगणना को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर श्री अजय साहनी, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये मतगणना स्थल पर मौजूद है। पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात उच्चाधिकारीगण द्वारा मतगणना कर्मियों को नियमों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, पूर्ण सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने, भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालने करने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *