
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में साड़ी वितरण आयोजित कियालायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने शिव मंदिर आवास विकास कालोनी मुजफ्फरनगर में साड़ी वितरण आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे, अध्यक्ष सीए लायन मनीष बंसल, सचिव लायन अमित मित्तल के साथ साथ मुख्यरूप से डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी सीए लायन अजय अग्रवाल एवम लायन रीना अग्रवाल डिस्ट्रिक पदाधिकारी , जोन चेयरपर्सन ला० नरेश शर्मा शामिल हुए ये जानकारी क्लब के मीडिया चेयरमैन व डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कंसल ने दी।लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने आज शिव मंदिर आवास विकास कालोनी में पहले सभी उपस्थित महिलाओं एवं लायन सदस्यों ने भगवान का कीर्तन व गुनगान किया फिर 100 से अधिक साड़ी माननीय मंत्री जी एवं उन्नति परिवार के सदस्यों ने समाज के अपने से गरीब परिवार की महिलाओं को करवा चौथ के उपलक्ष्य में साड़ियां एवं मीठे पकवान वितरित कर पुण्य व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, सबसे पहली साड़ी शिव मन्दिर में माता पार्वती जी के चरणों में अर्पित की गई । क्लब अध्यक्ष सी० ए ० मनीष बंसल ने बताया कि हम सभी को मिलकर इस प्रकार के कार्य करके सुख का अनुभव होता है, लायन रीना अग्रवाल ने बताया कि ये कार्यक्रम डिस्ट्रिक गवर्नर की प्रेरणा से पूरे डिस्ट्रिक्ट के सभी जिलों में आयोजित किया गया है, इसी श्रृंखला में लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति द्वारा आज कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्यरूप से पूर्व अध्यक्ष लायन अमित गर्ग, लायन ममता अग्रवाल, लायन प्रतिभा बंसल, लायन निखिल मित्तल,लायन आलोक गुप्ता, लायन मुकुल गोयल,लायन पंकज अग्रवाल लायन महेश जिन्दल, लायन दिनेश गर्ग, आदि सभी ने शिव मन्दिर में साड़ी वितरण कर सामाजिक कार्य में सहभागिता की, इस प्रोग्राम की मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने भी बहुत प्रशंसा की अन्त में मन्दिर के पुजारी एवं मन्दिर के संस्थापक एवं कमेटी का आभार व्यक्त किया गया।

