
33/11 केवी टीपी नगर उपकेंद्र पर मशीनों की टेस्टिंग कार्य होने के कारण बिजली घर के सभी 11kv फीडर बंद रहेंगे जिसमें क्षेत्र गांधी नगर, शांति नगर, भोपा रोड, तुलसी नगर, कूकड़ा, अमित बिहार आदि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 19/10/2024 को प्रातः 10:00 से 12:00बजे दोपहर तक बाधित रहेगी।

