बुलंदशहर में जिला आपूर्ति अधिकारी समेत 4 सस्पेंड FCI गोदाम में सरकारी राशन की कालाबाजारी मामले में जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने की बड़ी कार्रवाई!

बुलंदशहर जिले के एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है भारतीय खाद्य निगम FCI के गोदाम से सरकारी राशन की कला बाजार का मामला सामने आया है !
जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार, आपूर्ति निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव और जिला खाद विपणन अधिकारी जिया अहमद करीम को निलंबित कर दिया है !
उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है इसके अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है!
