प्रेस नोटः-

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया रावण दहन स्थलों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

अवगत कराना है कि दशहरा पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 10.10.2024 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा नुमाईश ग्राउण्ड, पटेल नगर तथा गाँधी कॉलोनी आदि स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा रावण पुतला दहन हेतु की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर आयोजकों से वार्ता करते हुए निर्देशित किया गया कि पुतले की लम्बाई मानक से अधिक न रखें, पुतले में अधिक तीव्रता वाले आतिशबाजी न लगाएं, प्रकाश की उचित व्यवस्था रखें, पार्किंग व्यवस्था तथा आयोजन स्थल पर जनता के आने-जाने हेतु सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही दमकल विभाग को किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन यंत्र एवं गाड़ी सहित आयोजन स्थल पर तैयार अवस्था में रहने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *