
मुज़फ्फरनगर खालापार थाना क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णा पुरी मे चौकी क़िदवाई नगर के समीप विधुत का बड़ा लोहे का पोल हवा के झोंके से गिर पड़ा गनीमत ये रही के आस पास कोई मौजूद नहीं था बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन पोल के गिरने से आस पास के मकानों मे मामूली नुकसान हुआ है।

