-प्रेस नोट-

▪️ थाना साइबर क्राइम, थाना रतनपुरी व थाना बुढाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी/जाली कम्पनियां रजिस्टर कर उनके GST नम्बर पर फर्जी बिलिंग कर राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

▪️ अभियुक्तगण के कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, 02 पेन कार्ड, 05 आधार कार्ड बरामद।

▪️ अभियुक्तगण द्वारा देश भर में लगभग 48 फर्जी कम्पनियां रजिस्टर्ड की गयी जिसके माध्यम से फर्जी GST बिल तैयार कर 01 हजार करोड से अधिक की राजस्व हानि की गयी है।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र सिंह व थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक श्री सुल्तान सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24.09.2024 को थाना साइबर क्राइम, थाना रतनपुरी व थाना बुढाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी/जाली कम्पनियां रजिस्टर कर उनके GST नम्बर पर फर्जी बिलिंग कर राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, 02 पेन कार्ड, 05 आधार कार्ड बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-
1. तसलीम पुत्र फरमान निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
2. जुनैद पुत्र महताब निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
3. आस मौहम्मद पुत्र मंगता निवासी मं0न0 529 गीतापुरी भूड कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ।
4. सेठी पुत्र महावीर निवासी पश्चिमी पछाला कृष्णापुरी कस्बा बुढाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
5. आसिफ पुत्र मंजूर निवासी म0न0 132 मण्डी दक्षिणी बस स्टैण्ड के पास कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
6. मोईन पुत्र सरफराज निवासी म०नं0 31 मण्डी उत्तरी पानी की पुरानी टंकी के पास कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
7. अजीम पुत्र समीम निवासी म०न० 153/7 मण्डी दक्षिणी भगत टाकीज के पास कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।

फरार/वांछित अभियुक्तो का नाम-
1. वहादत पुत्र फरमान निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण-
▪️ 08 मोबाइल फोन
▪️ 20 सिम कार्ड
▪️ 02 पेन कार्ड
▪️ 05 आधार कार्ड
▪️ 01 हजार करोड से अधिक के फर्जी GST बिल के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट
▪️ 03 कॉपियां

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0स0 30/2024 धारा 3(5)/ 61(2)/238/318(4)/319(2)/336(3)/338/ 339/340(2) BNS 2023 व 66C, 66D IT ACT थाना साइबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।

अपराध कारित करने का तरीका/MODUS OPERANDI- प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मास्टरमाइंड तसलीम उपरोक्त तथा फरार/वांछित वहादत है। हम फर्जी कम्पनियां व फर्जी GST बिल तैयार कर सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। हम लोगो के द्वारा विगत 5-6 वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है। हम लोग पहले देश भर में घूम कर एवं फोन कॉल के माध्यम से भोले भाले लोगो को नौकरी का झांसा व प्रलोभन देकर उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, पहचान पत्र, बिजली बिल आदि दस्तावेज प्राप्त करते है तत्पश्चात उन लोगो द्वारा दी गयी आईडी पर फर्जी/जाली कम्पनियां रजिस्टर करते है तथा GST नम्बर ले लेते है। इसके पश्चात उनके ही नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाकर खाते का नियंत्रण अपने पास रखते है। इसके बदले में हम उन लोगों को थोडा पैसा भी दे देते है। हमारे द्वारा बनायी गयी फर्जी कम्पनियां व GST बिल के माध्यम से स्कैप/कबाडी जैसे व्यापारी हमे 2-3 प्रतिशत कमिशन देकर तथा फर्जी GST बिलो का प्रयोग कर 18 प्रतिशत GST बचाकर सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाते है। हम लोगों का नेटवर्क कई प्रदेशों में फैला हुआ है यदि किसी दूसरे प्रदेश के व्यापारी को फर्जी GST बिल की आवश्यकता होती है तो हम उन्हे उपलब्ध कराते है। हम लोगों के द्वारा कमिशन का पैसा हवाला के माध्यम से प्राप्त किया जाता है तथा कुछ पैसा खाते में भी लिया जाता है। हमारे गिरोह में अजीम उपरोक्त बीटैक है, सभी टेकिनिक्ल काम वही करता है। हम लोगो के द्वारा एक ही कम्पनी के दो GST नम्बर भी लिये गये है तथा कम्पनी के फर्जी बैंक खाते खोले गये है साथ ही बिना वाहन स्वामी को जानकारी हुए हम लोग उसके वाहन का नम्बर फर्जी GST बिल व ई-वे बिल में प्रयोग कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाते है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुल्तान सिंह थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर।
  2. निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर ।
  3. उ0नि0 श्री गौरव चौहान थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर ।
  4. है0का0 678 अवधेश थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर ।
  5. का0 276 योगेश कुमार थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर ।
  6. का0 1291 विवेक कुमार थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर ।
  7. का0 1104 अभिषेक चौहान थाना साईबर क्राईम जनपद मुजफ्फरनगर ।
  8. प्रभारी निरीक्षक श्री तेजसिहं यादव थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
  9. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
  10. 30नि0 श्री गौरव मलिक थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
  11. है0का0 286 कपिल कुमार थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
  12. का0 2210 हेमन्त कुमार थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
  13. प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
  14. 30नि0 श्री ललित कुमार थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
  15. 30नि0 आयुश त्यागी थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
  16. का0 231 गजेन्द्र थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।

नोट- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी जानकारी की जा रही है।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *